राज्य में आज हुए पेट्रोल-डीजल वैट वृद्धि पर राज्य सरकार की आलोचना करते हुए जयपुर शहर सांसद रामचरण बोेहरा ने कहा कि पेट्रोल पर 2 प्रतिशत एवं डीजल पर 1 प्रतिशत वैट बढ़ाकर राज्य सरकार ने कोरोना, कोविड-19 के खिलाफ योद्धा की तरह लड़ रहे कोरोना वारियर्स को हतोत्साहित करने का प्रयास किया है। इस समय राजस्थान कोरोना महामारी के संक्रमण से लड़ रहा है, जिसमें स्वयंसेवी संस्थाएं, भामाशाह, सामाजिक एवं धार्मिक संगठन, मीडियाकर्मी हैं जो राजस्थान सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को रसद एवं खाद्यान्न सामग्री पहुंचाकर लोगों को स्टे होम के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल-डीजल पर वैट वृद्धि करके राजस्थान सरकार ने इनके मनोबल को गिराने का प्रयास किया है।
राज्य सरकार की लापरवाही से रामगंज बना कोरोना हाॅट-स्पाॅटः
बोहरा ने कहा कि जयपुर परकोटे का रामगंज आज कोरोना हाॅट-स्पाॅट क्षेत्र बन गया है, वहीं कांग्रेसी विधायकों की मनमानी के चलते संक्रमण परकोटे के बाहर भी फैलना शुरू हो गया है। जिसकी नाकामी को छिपाने के लिए राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट वृद्धि कर आमजन का ध्यान हटाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहाकि राजस्व वृद्धि के लिए पेट्रोल एवं डीजल के दामों में वृद्धि की जाती है, लेकिन वर्तमान में राज्य के हालात ऐसे नहीं हैं कि इनके दामों में वृद्धि की जाए। जो भामाशाह, संस्थाएं, स्वयं सहायता समूह इस महामारी में अपना योगदान दे रहे हैं, इस वैट वृद्धि से उनका मनोबल टूटेगा, जो इस लड़ाई में प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। उन्होंने कहाकि राज्य सरकार तत्काल इस वैट वृद्धि के फैसले को वापस ले।
0 Comments