भारतीय मजदूर संघ केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर कल ‘‘एकजुटता दिवस मनाएगा। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री दीनाना रूंथला ने बताया कि इस समय समूचा विश्व कोरोना महामारी का दंश झेल रहा है। हम प्रत्येक दिन कुछ लोगों को कोविड-19 की चपेट में आने की वजह से खो रहे है। कोरोना के विरुद्ध जंग में भारत ने जिस धैर्य और संयम का परिचय दिया है, वह हमारी एकजुटता और साहस के साथ सरकार की निर्णय लेने की उस क्षमता का भी परिणाम है, जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम 14 अप्रैल 2020 तक देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई, जिसे बाद में 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है। निश्चित ही इन संयुक्त प्रयासों से कोरोना विषाणु के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिली है।
उन्होंने कहाकि कोरोना की इस जंग में स्वास्थ्यकर्मी, स्वच्छता के प्रहरी, पुलिस के जवान, बैंक कर्मचारी, रेलवे ट्रैकमैन, बिजली कर्मचारियों से लेकर संकट की इस घड़ी में भी दिन-रात आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में जुटा हर सदस्य सच्चा कर्मयोद्धा है। यह इन सभी की राष्ट्र के प्रति निष्ठा और संकल्पशक्ति के साथ मानवता के प्रति आस्था की अभिव्यक्ति है. जिसमें वह हमारे घर तक हर बुनियादी वस्तु की आपूर्ति के लिए कृतसंकल्पित हैं, बस इस इच्छा से की हम स्वयं और देश के लिए घरों में सुरक्षित रहें।
उन्होंने कहाकि उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय मजदूर संघ ने निर्णय लिया है कि 22 अप्रैल 2020 को ‘एकजुटता दिवस’ के रूप में मनाते हुए कोरोना वॉरियर्स (योद्धाओं) को अपना समर्थन व अभिनंदन ज्ञापित करेंगे। यह पूरा कार्यक्रम 22 अप्रैल 2020 को सायं 4 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित होगा। जिसके अंतर्गत निम्न तरीके से कार्यक्रम होगा-
१- एक मिनट मौन रखकर ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिन्होंने कोरोना मरीजों की देखभाल में अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। श्रद्धांजलि अर्पित करने का यह कार्यक्रम अपने घर, संगठन के कार्यालय, कार्यस्थल (लॉकडाउन क्षेत्र), गली, हॉस्पिटल, पुलिस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बैंक,बिजली घर ,कार्यालय (अर्थात लॉकडाउन के प्रतिबंधों से मुक्त स्थानों) पर उपस्थित सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जिसमें सभी कार्यकर्ता यह ध्यान रखेंगे कि किसी भी परिस्थिति में कहीं भी जन समूह को एकत्र कर यह कार्यक्रम नहीं करना है।
२- अपना समर्थन ज्ञापित करने के लिए बैनर, पोस्टकार्ड, बैज (प्रतीक चिन्ह) आदि को प्रदर्शित कर सकते हैं। लॉकडाउन के नियमों के अंतर्गत ही अपने घर, कार्यालय, कार्यस्थल, पार्किंग आदि के बाहर इन प्रतीक चिन्हों को प्रदर्शित करेंगे।
३- कोरोना के कर्मयोद्धाओं (वॉरियर्स) का अभिनंदन करें- डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, 108 एंबुलेंस वर्कर, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सफाईकर्मचारी, पुलिस के जवानों, बैंक के कर्मचारियों पोस्टआॅफिस के कर्मचारियों, रेलवे के ट्रैकमैन, बिजली विभाग के कर्मचारी समेत आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में जुटे लोगों को सम्मानित/अभिवादन/अभिनंदन करेंगे।
४- राष्ट्रगान- राष्ट्र की एकता एवं अखंडता का संदेश देने के लिए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.
0 Comments