-->

Ticker

6/recent/ticker-posts

दो कोरोना वारियर्स का राष्ट्रहित में योगदान एक साथ

दो कोरोना वारियर्स का राष्ट्रहित में योगदान एक साथ

आज मुंबई में एक अलग ही सुखद नजारा देखने को मिला, जब मुंबई सीएसटी बिल्डिंग के सामने मुबई जीपीओ में कार्यरत पोस्टमैन मो. रफीक काजी ने दूसरे कोरोना वारियर्स एवं मुंबई ट्रैफिक पुलिस में कान्सटेबल नंद किशोर के आईपीपीबी के खाते से पैसा निकालकर सेवा की। दोनों ही योद्धाओं ने अपने राष्ट्र के प्रति योगदान को साथ निर्वहन किया। भारत सरकार में संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्वयं अपने ट्विटर हैण्डल से इस फोटो को ट्विट किया है।
गौरतलब है कि भारतीय डाक विभाग इन दिनों जनता को स्टे होम के लिए प्रेरित कर रहा है और इसके लिए उनके जरूरत के सामाना मेडिसिन एवं उनके बैंक से निकासी घर बैठे प्रदान करने की सुविधा दे रहा है। इसी के चलते आज ऐसा सुखद दृश्यमान हुआ है।

Post a Comment

0 Comments