भारतीय डाक विभाग जल्द ही नागरिक सेवा केंद्र अपने सभी डाकघरों में शुरू करने जा रहा है। इसके लिए सभी प्रकार का मैप तैयार हो गया है। पिछले कई सालों से विभाग नागरिक सेवा केंद्र खोलने की तैयारी कर रहा था जो अब जाकर पूर्ण हो रहा है। विभाग ने अपनी इस तैयारी को मूर्त रूप देने की सभी प्रकार की तैयारियां कर ली है। विभाग ने नागरिक सेवा केंद्र की सेवाओं को अपने डाकघरों में चल रहे सिस्टम सीएसआई से इंटीग्रेट करने का समस्त प्रकार का कार्य भी पूर्ण कर लिया है। विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के लिए 22 डाकघरों का चयन किया है जहां पर सबसे पहले नागरिक सेवा केंद्र खोले जाएंगे।
पायलट प्रोजेक्ट में 11 परिमण्डलों के 22 डाकघरों का चयन किया गया है.
पायलट प्रोजेक्ट में 11 परिमण्डलों के 22 डाकघरों में सबसे पहले नागरिक सेवा केंद्र खोले जाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट में बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगना, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल को शामिल गया है।
पायलट प्रोजेक्ट में जिन डाकघरों में सबसे पहले यह सेवाएं शुरू होंगी वे हैं- बिहार सर्किल में लखीसराय डाकघर एवं किशनगंज, नई दिल्ली सर्किल में संसद मार्ग प्रधान डाकघर एवं रमेश नगर प्रधान डाकघर, गुजरात परिमण्डल में पलिटना उपडाकघर एवं भचाउ उपडाकघर, हरियाणा परिमण्डल में सेक्टर-8 पंचकुला मुख्यडाकघर एवं बल्लभगढ़ मुख्यडाकघर, कर्नाटक परिमण्डल में एचएएल सेंकड स्टेज प्रधान डाकघर एवं धारवाड़ प्रधान डाकघर, महाराष्ट्र परिमण्डल में श्रीरामपुर प्रधान डाकघर एवं पंढ़ारपुर प्रधान डाकघर, मध्यप्रदेश में जबलपुर प्रधान डाकघर एवं खण्डवा प्रधान डाकघर, तमिलनाडु में टीनगर प्रधान डाकघर एवं अन्नानगर उपडाकघर, तेलंगना परिमण्डल में मल्काजगिरि उपडाकघर एवं हुमायूंनगर उपडाकघर, उत्तर प्रदेश परिमण्डल में चकला उपडाकघर एवं लखनउ जीपीओ एवं पश्चिम बंगाल में मालदा प्रधान डाकघर एवं बुरद्वान प्रधान डाकघर।
मास्टर्स ट्रेनर्स के लिए ट्रेनिंग का कार्य पूर्ण
विभाग ने 11 परिमण्डलों के 22 ट्रेनर्स का प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया है, जो अपने परिमण्डल में यूजर्स का टे्रनिंग देने का कार्य करेंगे। बिहार में रामाशीष कुमार एवं धरमवीर सागर, दिल्ली में हिमांशु शर्मा एवं कपिल नागपाल, गुजरात में ए के शाह एवं रौनक सांघवी, हरियाणा में सुशांत कौरा एवं पवन कुमार, कर्नाटक में वेणुगोपाल बी एवं एमपी वावलेकर, महाराष्ट्र में संदीप आंत्रे एवं बिपिन सिरोडे़, मध्यप्रदेश में स्वप्निल सिन्हा एवं नीलेश टोन्डे, तमिलनाडु में एम धामोथरन एवं सी सुरेन्दर , तेलंगना में रमेश के एवं विनय तेजा, उत्तर प्रदेश में वीके सोनकर एवं अनुज तो वहीं पश्चिम बंगाल में प्रशेनजित एवं सुप्रिया बोस अपने-अपने परिमण्डल के मास्टर ट्रेनर होंगे।
नागरिक सेवा केंद्र में 73 प्रकार की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे ग्राहक
पैनकार्ड, पासपोर्ट, स्वच्छ भार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, साॅइल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीडीएस, एफएसएसएआई लाइसेन्स जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना, जीवन प्रमाण आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग, वोटर रजिस्ट्रेशन, वोटर डिलीशन, वोटर माॅडिफिकेशन, वोटर पीवीसी कार्ड, माॅडिफिकेशन वोटर विवरण, लेबर सेवा, लेबर प्रमाणपत्र, लेबर रजिस्ट्रेशन, एनपीएस, स्वावलंबन कंट्रीब्यूशन, नेवी रिक्रूटमेंट, जाॅब सीकर्स रजिस्ट्रेशन, अप्लीकेशन सबमिशन, हरियाणा, मध्यप्रदेश, पश्चिमबंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखण्ड, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, पुदुच्चेरी, हिमाचल प्रदेश, दमन दीव, दादरा नगर हवेली, आन्ध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर एवं तमिलनाडु प्रदेश की समस्त डिजिटल योजनाएं सहित कई प्रकार की सेवाएं शामिल होंगी।
0 Comments