भारतीय डाक विभाग की इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के विजिलेंस शाखा ने एक अनोखे धोखाधड़ी के मामले को उजागर किया है। जिसमें ग्रामीण डाक सेवक को आईपीपीबी का प्रशिक्षण देने वाले एसिसटैंट टेरीटोरियल मैनेजर ने ही उनके आईडी पासवर्ड से प्रशिक्षण देने के दौरान खाता खोलकर धोखाधड़ी की है। चीफ विजिलेंस अधिकारी इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने अपने पत्र में इसके लिए सभी सर्किल अध्यक्षों को पत्र लिखकर कर्मचारियों को इस प्रकार की होने वाली धोखाधड़ी के लिए आगाह करने के बारे में लिखा है।
बताया जा रहा है कि एक टेरिटोरियल मैनेजर को जीडीएस/बीपीएम को ट्रेनिंग देने के लिए लगाया गया। ट्रेनिंग के दौरान ही उसने अन्य बीपीएम के नाम से खाता खोलकर उसमें अपना मोबाइल नंबर फीड कर दिया था। साथ ही उसने अन्य बीपीएम के यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त कर उसमें पैसा डालकर किसी अन्य बैंक में अपने सहकर्मी के खाते में लगातार इसी तरह फण्ड ट्रांसफर करता रहा।
0 Comments