-->

Ticker

कोविड-19 से मृत्यु होने पर डाक कर्मचारियों को मिलेगा 10 लाख का बीमा, डाक पेंशन अनुभाग ने निकाला आदेश

order-released-for-10-lakh-beema-cover-to-postal-emplyees-during-covid-19


भारतीय डाक विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों एवं ग्रामीण डाक सेवकों को कोविड-19 के दौरान मृत्यु होने पर 10 लाख का बीमा कवर दिया जाएगा। इसके लिए आज डाक विभाग नई दिल्ली के पेंशन अनुभाग ने आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि डाक विभाग ने पहले ही सभी कर्मचारियों के लिए यह आदेश निकाल दिए थे, लेकिन पेंशन अनुभाग से इसकी मंजूरी आज मिली है। कोविड-19 के दौरान मृत्यु होने पर 10 लाख बीमा कवर के सभी दावे निदेशक, वेलफेयर, डाक विभाग, डाक भवन, नई दिल्ली द्वारा निस्तारित किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments