-->

Ticker

6/recent/ticker-posts

डाक निदेशालय, नई दिल्ली ने एसटीएस और जेटीएस के लिए जारी की स्थानांतरण सूची

डाक निदेशालय, नई दिल्ली ने एसटीएस और जेटीएस के लिए जारी की स्थानांतरण सूची

डाक निदेशालय, नई दिल्ली ने एसटीएस और जेटीएस के लिए जारी की स्थानांतरण सूची

निदेशालय, भारतीय डाक विभाग, नई दिल्ली ने जेटीएस एवं एसटीएस के लिए पदोन्नति एवं स्थानांतरण सूची जारी कर दी है। विभाग ने यह सभी स्थानांतरण कर्मचारी के ’स्वयं के निवेदन’ के आधार पर ही किए हैं। स्थानांतरण सूची में निम्न स्थानांतरण किए गए हैं-
1- पी रामकृष्णन, ओड़िशा परिमण्डल से तमिलनाडु परिमण्डल
2- सुरेख आर नथेन, केरल परिमण्डल से कर्नाटक परिमण्डल
3- एलेक्सिन जार्ज, एडीजी डाक निदेशालय से केरल परिमण्डल
4- हम्मद ज़फर, बिहार परिमण्डल से एडीजी, एमओ, डाक निदेशालय, नईदिल्ली
5- गोविंद मोहन तनेजा, उत्तराखण्ड परिमण्डल से पीटीसी सहारनपुर, उत्तरप्रदेश
6- नायर अखिल रामचन्द्रन, तमिलनाडु परिमण्डल से एडीजी, टेक्नोलाॅजी, डाक निदेशालय, नई दिल्ली
7- राम नरेश सिकारिया, एडीजी एमओ, डाक निदेशालय, एडीजी आईएम, डाक निदेशालय, नई दिल्ली
8- अमित कुमार झा, पश्चिम बंगाल परिमण्डल से बिहार परिमण्डल
9- आर एल पटेल, गुजरात परिमण्डल से राजस्थान परिमण्डल
10- सुधीर गोपाल जाखरे, तमिलनाडु परिमण्डल से महाराष्ट्र परिमण्डल
11- प्रियंका गुप्ता, उत्तरप्रदेश परिमण्डल से राजस्थान परिमण्डल
12- ए कोरागप्पा, महाराष्ट्र परिमण्डल से कर्नाटक परिमण्डल
उक्त आदेश में साफ लिखा गया है कि जिन अधिकारियों का स्थानांतरण उनके स्वयं के निवेदन पर किया गया है उन सभी का टेन्योर वर्तमान में कार्यरत स्थान पर पूर्ण नहीं हुआ है अतः वे सभी किसी भी प्रकार के लिए टीए/डीए के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

Post a Comment

1 Comments